MH SET 2019: ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (MH SET 2019) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी, 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट पर setexam.unipune.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें, परीक्षा का आयोजन 23 जून, 2019 को किया जाएगा. आइए जानते हैं कैसे करना है आवेदन.
* आवेदन करने की आखिरी तारीख- 21 फरवरी 2019
* एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 13 जनवरी
* परीक्षा- 23 जून
कैसे होगा सेलेक्शन
महाराष्ट्र SET में दो पेपर शामिल होंगे. दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हें दो अलग- अलग सत्रों में आयोजित किया जाएगा.
* पेपर 1- 50 प्रश्न पूछे जाएगें. परीक्षा का समय 1 घंटा होगा.
* पेपर 2- 100 प्रश्न पूछे जाएगें. परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा.
एप्लीकेशन फीस
* जनरल कैटेगरी- 550 रुपये
* OBC/SC/ST/ कैटेगरी के लिए- 450 रुपये.
कैसे करना है आवेदन
उम्मीदवारों को setexam.unipune.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
योग्यता
– उम्मीदवारों के पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए. जनरल कैटेगरी के लिए उम्मीदवारों के कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
– SC/ST/OBC/PH और ट्रांसजेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
– बता दें, MH-SET के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.