Mi के वाटर रेसिस्टेंट ब्लूटूथ स्पीकर हुए लॉन्च, मिलेगा गजब का बैटरी बैकअप
चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने लेटेस्ट आउटडोर एमआई ब्लूटूथ स्पीकर (Mi Outdoor Bluetooth Speaker) को भारत में लॉन्च किया है। ग्राहक इस वायरसलेस स्पीकर को ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस स्पीकर में वॉयस असिस्टेंट और दमदार बैटरी का सपोर्ट दिया है। वहीं, एमआई ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 1,999 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के चलते ग्राहक इसे 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं।
एमआई ब्लूटूथ स्पीकर की स्पेसिफिकेशन
एमआई ब्लूटूथ स्पीकर का डिजाइन कॉम्पेक्ट है, जिसकी वजह से इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। इसके अलावा इस ब्लूटूथ स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, ऑक्स और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्पीकर में 2,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी यूजर्स को 20 घंटे के बैटरी बैकअप देती है।
एमआई ब्लूटूथ स्पीकर में मिलेंगे बटन
यूजर्स को इस स्पीकर की लेफ्ट साइड में Play/Pause बटन के साथ कॉल पिक और कट करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इस स्पीकर को आईपीएक्स 5 वॉटर रेसिस्टेंट की रेटिंग दी गई है। वहीं, कंपनी ने इस स्पीकर में वॉयस असिस्टेंट फीचर दिया है, जो एक बटन दबाने पर एक्टिवेट हो जाता है।
Redmi 8A Dual
शाओमी ने इससे पहले रेडमी 8ए डुअल स्मार्टफोन को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा था। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1520×720 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 एसओसी मिला है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Redmi 8A Dual का कैमरा
कंपनी ने इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिला है।