MI vs RR : मुंबई इंडियंस ने किया पलटवार, राजस्थान को 8 विकेट से बुरी तरह हराया
MI vs RR Match : आईपीएल 2021 के आज के खास मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 90 रन ही बनाए थे. मुंबई इंडियंस ने इस छोटे से स्कोर को मात्र 8.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया है. इस मैच में हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स का इस साल के आईपीएल में आगे जाने की संभावनाएं अब लगभग खत्म हो गई हैं, वहीं मुंबई इंडियंस ने शानदार पलटवार करते हुए मैच अपने नाम कर लिया आगे की संभावनाएं भी जीवित रखी हैं. हालांकि अभी मुंबई इंडियंस को आगे आने वाले मैच भी जीतने होंगे, तभी टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर पाएगी.
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स की पारी को 90 रनों पर समेट दिया था. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया उनका यह फैसला सही साबित हुआ. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 90 रन ही बनाई. अब मुंबई को जीत के लिए 91 रन बनाने होंगे. मुंबई की ओर से नाथन कुल्टर-नाइल ने चार, जेम्स नीशम ने तीन जबकि जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए. राजस्थान ने सधी हुई शुरुआत की, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल एविन लुईस ने पहले विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी की. इस बढ़ते साझेदारी को कुलटर- नाईल ने जयसवाल (12) को आउट कर तोड़ा. इसके बाद लुईस भी जाय्दा देर तक नहीं टिक पाए उन्हें बुमराह ने पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया. लुईस ने 19 गेंदो में तीन चौकों एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए.
इसके बाद राजस्थान के नियमित अंतराल पर विकेट गिरने लगे. पहले कप्तान संजू सैमसन (3) फिर शिवम दूबे (3) ग्लेन फिलिप्स (4) रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद राहुल तेवतिया डेविड मिलर ने पारी को आगे बढ़ाया दोनो ने छठे विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी की पर तेवतिया (12) को मुंबई के लिए इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे नीशम ने आउट कर राजस्थान को एक ओर झटका दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस गोपाल बिना खाता खोले आउट हो गए. गोपल को बुमराह बोल्ड किया. मिलर (15) चेतन सकारिया (6) दोनों को कुल्टर नाइल ने आउट किया. इसके बाद मुस्ताफिजुर रहमान छह रना बनाकर नाबाद रहे, जबकि राजस्थान के लिए डेब्यू कर रहे कुलदीप यादव बिना खाता खोले नाबाद रहे.