स्पोर्ट्स

माइकल वॉन की मुश्किलें बढ़ीं, नस्लवाद विवाद में हुई फजीहत, अब जेब पर भी पड़ा असर, कॉमेंट्री टीम से हुए बेदखल

इंग्लैंड को एशेज सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) इस समय लगातार मुश्किलों में घिर रहे हैं. हाल ही में उनका नाम इंग्लैंड में उठे नस्लवाद के तूफान में आया था और तब से वॉन के लिए मुश्किलें सिर्फ बढ़ी हैं. उनकी इमेज पर तो धब्बे लग रहे थे अब उनकी आय पर भी असर पड़ता दिख रहा है. बीटी स्पोर्ट चैनल ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को आठ दिसंबर से शुरू होने वाली एशेज सीरीज (Ashes Series) की कवरेज से हटा दिया है क्योंकि उन पर आरोप लगे हैं कि 2009 में यॉर्कशर काउंटी क्लब की तरफ से खेलते हुए उन्होंने नस्लीय टिप्पणियां की थी.

इससे पहले बीबीसी ने उन्हें सीरीज की टीवी कवरेज से हटाने का फैसला किया था. यॉर्कशर के पूर्व क्रिकेटर अजीम रफीक ने आरोप लगाया था कि वॉन ने 2009 में एशियाई मूल के चार खिलाड़ियों के चयन के बाद नस्लीय टिप्पणी की थी. चैनल ने अपने बयान में कहा है कि हाल ही में यूके की संसद में क्रिकेट में जो नस्लवाद को लेकर जो खबरें सामने आई हैं वो बेहद निराशाजनक हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने चैनल द्वारा जारी किए गए बयान के हवाले से लिखा है, “हाल ही में यूके के संसद में जो रिपोर्ट पेश की गई है वो क्रिकेट में संगठित नस्लवाद को लेकर खुलासा करती है खासकर यॉर्कशर काउंटी क्रिकेट क्लब में, ये बेहद निराशाजनक है और चिंतित करनी वाली भी. हालिया मामलों और विवाद को देखते हुए हमने फैसला किया है कि माइकल वॉन हमारी एशेज सीरीज की कवरेज के लिए सही नहीं रहेंगे क्योंकि वे बीटी स्पोर्ट्स की मान्यताओं पर खरे नहीं उतरते हैं.”

ट्वीट कर दी जानकारी
वॉन ने बुधवार को घोषणा की थी कि उन्हें कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है और उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि इस कारण वह ऑस्ट्रेलिया देरी से पहुंचेंगे. वह अब भी फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करके एशेज कवरेज में शामिल रहेंगे. वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मुझे अपनी ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट को अगले सप्ताह तक के लिए स्थगित करना पड़ा है क्योंकि मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं. ये बुरी बात है लेकिन मैं कम से कम ब्रिस्बेन में बारिश से बच जाऊंगा.”

Related Articles

Back to top button