![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/Ravinder-Verma.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/03/Ravinder-Verma-248x300.jpg)
द्वितीय फूलमती-ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
अरूण कुमार (16), अंजनी तिवारी (14) और आजाद मिश्रा (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। माइक्रोलिट क्लब से रविंद्र वर्मा और आशीष वर्मा ने तीन-तीन विकेट जबकि अंश शुक्ला ने दो विकेट चटकाए। मो.हामिद और अरूण कुमार को एक-एक विकेट मिला। जवाब में माइक्रोलिट क्लब ने विनोद कुमार सिंह (नाबाद 34), रविंद्र वर्मा (12) और जसविंदर सिंह (11) की पारियों से 11.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। टूर्नामेंट में दूसरा सेेमीफाइनल 20 मार्च को चौहान स्पोर्टिंग और लाइफ केयर के मध्य खेला जाएगा।