टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
विशाल के शतक से माइक्रोलिट को मिली जीत


हरीश चंद्र गोयल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
ट्रंप स्टारलेट्स से आकिब याकूब खान और अर्शलान खान ने दो-दो विकेट चटकाए। राहुल भारती और हर्षवर्द्धन को एक-एक विकेट मिला। जवाब में ट्रंप स्टारलेट्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 32.2 ओवर में 122 रन ही बना सका। आकिब खान (37) और ऋषभ पाल (19) ही टिक कर खेल सके। माइक्रोलिट क्लब से आशीष वर्मा, रविंद्र वर्मा और विशाल सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए। शिवदीप सिंह, आलोक गौतम और कपिल गुप्ता को एक-एक विकेट मिला।