Micromax ने लॉन्च किया दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन, Redmi 5 से मुकाबला
Micromax Bharat 5 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी है जो 5000mAh की है. साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग फीचर भी दिया गया है, जिससे इस स्मार्टफोन को पावर बैंक की तरह भी उपयोग किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है.
Micromax Bharat 5 Pro की कीमत भारत में 7,999 रुपये रखी गई है. इस कीमत इस स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi 5 के बेस मॉडल से रहेगा. अगर Redmi 5 से तुलना की बात करें तो इसके बेस मॉडल में 2GB रैम और 16GB का स्टोरेज दिया गया है, वहीं Bharat 5 Pro में 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
Micromax Bharat 5 Pro स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम सपोर्ट वाला Bharat 5 Pro एंड्रॉयड नूगट पर चलता है. इसमें 5.2-इंच HD (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB DDR3 रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है और साथ में LED फ्लैश भी दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.