अन्तर्राष्ट्रीय

‘माइक्रोसॉफ्ट’ ने ‘एप्पल’ को पछाड़ा,  इस बदलाव से मिली कामयाबी

देहरादून (गौरव ममगाईं)। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में निवेश करना बड़ा मुनाफे का सौदा साबित हुआ है। इस कदम के बाद माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यही कारण रहा कि माइक्रोसॉफ्ट ने कारोबार के मामले में एप्पल को भी पीछे छोड़ दिया है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स में पब्लिश एक आर्टिकल के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट 2021 के बाद पहली बार दुनिया की शीर्ष कंपनियों में शामिल एप्पल से भी आगे निकल गयी है। इस प्रदर्शन से माइक्रोसॉफ्ट कंपनी बेहद उत्साहित है। विश्लेषकों के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने हाल ही में चैट-जीपीटी निर्माता ओपनएआई में निवेश करने का बड़ा कदम उठाया है और जिसके बाद से माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट में भी एआई फीचर उपलब्ध कराया गया है। इसे उपभोक्ता काफी पसंद कर रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट के अपग्रेडेशन के बाद से कंपनी के कारोबार में भी लगातार इजाफा देखा जाता रहा है।

मंदी व महामारी से ‘एप्पल’ को झटका

 रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में कोविड महामारी के कारण अनेक देशों में आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा है। इससे लोग एप्पल के महंगे स्मार्टफोन खरीदने से बच रहे हैं। इसके अलावा मंदी के कारण भी लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है। वहीं, चीन में भी कंपनी का कारोबार प्रभावित हुआ है। यही मुख्य वजहें हैं कि एप्पल के कारोबार में उछाल देखने को नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button