बिहारराज्य

छपरा में अधेड़ की गला दबाकर हत्या, शाम को घर से बाहर निकले थे, सुबह इस हालत में मिला शव

छपरा: बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की गला दबा कर हत्या कर दी गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि भगवानी छपरा गांव निवासी घोलटन महतो के पुत्र राजू महतो (52) रविवार की देर शाम को अपने घर से बाहर निकले थे जो देर रात तक घर नहीं लौटे। उनकी तलाश परिजनों द्वारा की जा रही थी। सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने एक खेत में उसे अचेतावस्था में देखा और इसकी जानकारी परिजनों को दी। उसके बाद परिजन वहां पहुंचे और इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button