अन्तर्राष्ट्रीयअपराधटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग
बकरीद से पहले आतंकियों ने मचाया कोहराम, 18 की मौत
बगदाद: इराक के बगदाद के व्यस्त बाजार में सोमवार को बम से हुए हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। नियमों के तहत नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि हमलावरों ने सदर सिटी को निशाना बनाया। यह हमला बकरीद के एक दिन पहले किया गया। लोग खरीदारी में जुटे थे।
किसी भी आतंकी संगठन ने ब्लास्ट की नहीं ली जवाबदेही
दुकानदारों ने सुरक्षा बालों को बताया कि विस्फोट के बाद जो बच सकता था उसे बचाने में वे लगे थे। अभी तक किसी ने भी विस्फोट की जवाबदेही नहीं ली है, लेकिन इससे पहले इलाके में इस्लामिक स्टेट समूह ऐसे ही हमले कर चुका है।
प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-काधिमी ने फेडरल पुलिस कमांडर को हटा दिया प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-काधिमी ने फेडरल पुलिस कमांडर को हटा दिया है। इराकी सेना ने कहा है कि विस्फोट की जांच शुरू कर दी गई है।