टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

तकनीकी गड़बड़ी के चलते मिग-29 क्रैश, पायलट सुरक्षित

रुड़की : नवांशहर में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-29 तकनीकी गड़बड़ी के कारण क्रैश हो गया। विमान का पायलट पैराशूट के जरिये कूूूद गया। पायलट सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि मिग-29 ने सुबह 10.30 बजे जालंधर के आदमपुर स्टेशन से उड़ान भरी थी।

विमान के क्रैश होने से खेतों में आग लग गई। अभी मौके पर वायुसेना व पुलिस पहुंच रही है। हादसा का सही कारण क्या रहा, इसके बारे में विशेषज्ञ टीम के पहुंचने के बाद ही पता चल पाएगा। वायुसेना का कहना है कि मिग-29 विमान प्रशिक्षण मिशन पर था।

विमान में तकनीकी खराबी आई थी। पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया है। वह विमान को नियंत्रित करने में असमर्थ था। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले गत माह होशियारपुर के हाजीपुर स्थित गांव बुड्ढावड़ में भी वायु सेना केे अपाचे हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आई थी। इसके कारण उसकी खेतों मेें इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। हालांकि तब हेलिकॉप्टर को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा था। हेलीकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलट और हेलिकॉप्टर पूरी तरह सुरक्षित रहे।

Related Articles

Back to top button