टॉप न्यूज़राज्य

बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे थे प्रवासी मजदूर, दम घुटने से तीन की मौत

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के दगशाई इलाके स्थित एक मकान के कमरे में रखी अंगीठी से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से तीन लोगों की शनिवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी अरबाज (34), सुरेश (22) और सूरज (27) के रूप में हुई है। वे यहां कार पेंटिंग का का काम करते थे। वे दगशाई के रेहुन गांव में किराए के मकान में रहते थे।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में से एक के भाई दिलशाद ने बताया कि जब उसके भाई ने फोन नहीं उठाया तो वह उसे देखने के लिए गया जहां उसे कमरे में उसका भाई और अन्य दो लोग बेहोश मिले। जांच करने पर पुलिस को पता चला कि तीनों बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे।

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अंगीठी से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे तीनों को उल्टी हुई और फिर उनकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button