अन्तर्राष्ट्रीयराजनीति

माइक ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन स्वीकारा

Mike Paise

वाशिंगटन (एजेंसी): अमेरिका के मौजूदा उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने देश में आगामी राष्ट्रपति चुनाव में दोबारा इसी पद के लिए नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया।

श्री पेंस ने बुधवार रात को इतिहासिक मेक हेनरी किले से रिपब्लिकन नेशनल सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा, “मैं अमेरिका के उपराष्ट्रपति के तौर पर नामांकन को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं।”

सम्मेलन के दौरान श्री पेंस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा करते हुए कहा, “मुझे पता है कि अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए श्री ट्रंप के पास नेतृत्व और दृष्टि दोनों हैं और मैंने देखा है कि पिछले चार वर्षों में श्री ट्रंप ने अविश्वसनीय हमले झेले है लेकिन वह अमेरिकी लोगों को किये वादों को निभाने के लिए हर रोज फिर से खड़े हो जाते हैं।”

उन्होंने कहा, “श्री ट्रंप ने मुझमें जो विश्वास दिखाया है, उसके प्रति आभार प्रकट करते हुए तथा रिपब्लिकन पार्टी के समर्थन और ईश्वर के आशीर्वाद से मैं अमेरिका के उपराष्ट्रपति के तौर पर नामांकन को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं।”

Related Articles

Back to top button