स्पोर्ट्स डेस्क : 1958 के कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेता और 1960 के ओलिंपियन मिल्खा सिंह की 91 वर्ष की आयु में मौत हो गयी है. उन्होंने चंडीगढ़ के पीजीआई हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए पीजीआईएमईआर हॉस्पिटल ने बोला था कि शुक्रवार शाम को कोरोना के बाद उत्पन्न हुई जटिलताओं की वजह से उनकी हालत गंभीर हुई थी.
उनका आक्सीजन स्तर कम होना और उन्हें बुखार आ गया था. पिछले 1 महीने से कोरोना की चपेट में आये मिल्खा सिंह का परीक्षण बुधवार को निगेटिव निकला था जिसके बाद उन्हें कोरोना आईसीयू से सामान्य आईसीयू में भेजा गया था और डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी थी.
गुरूवार की रात उन्हें बुखार आया था और उनका ऑक्सीजन का स्तर गिर गया था. हालांकि इससे पहले उनकी हालत स्थिर थी. वो पिछले महीने कोरोना की चपेट में आये थे. उनकी पत्नी निर्मल कौर का कोरोना से जूझते हुए मोहाली में एक निजी हॉस्पिटल में निधन हो गया था.
मिल्खा सिंह की मौत पर पीएम मोदी दुःख जाहिर करते हुए बोले कि, हमने एक महान प्लेयर खो दिया है जिन्होंने देश की कल्पना पर कब्जा किया, असंख्य भारतीयों के दिलों में उनके लिए विशेष जगह थी. उनके व्यक्तित्व ने उन्हें लाखों लोगों का चहेता बनाया. उनके निधन से दुखी हूं.