राज्यस्पोर्ट्स

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए मिल्खा सिंह, लेकिन ऑक्सीजन सपोर्ट पर

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में कोरोना की चपेट में आने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट किये गए भारत के महान धावक मिल्खा सिंह को परिवार के अनुरोध पर हॉस्पिटल में छुट्टी मिल गयी है. उनकी हालत स्थिर है, लेकिन वो ऑक्सीजन सपोर्ट पर है.

अस्पताल के अनुसार, परिवार के अनुरोध पर मिल्खा सिंह को स्थिर स्थिति में हॉस्पिटल से छुट्टी दी गयी. वो ऑक्सीजन और पोषण संबंधी सपोर्ट पर है.

91 वर्षीय मिल्खा की वाइफ निर्मल कौर शनिवार को ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ने के बाद आईसीयू में शिफ्ट हुई थी. पर अब उनकी हालत ठीक बोली जा रही है.

भारतीय वॉलीबाल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर के बारे में हॉस्पिटल ने बोला कि, मिल्खा सिंह की पत्नी को ऑक्सीजन की बढ़ती जरूरत की वजह से बीती रात आईसीयू में एडमिट करना पड़ा था.

हॉस्पिटल ने पहले बोला था कि दोनों का कोरोना निमोनिया का इलाज चल रहा है. पिछले बुधवार (19 मई) को कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद ‘फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह सोमवार (24 मई) को हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे.

दो दिनों के बाद उनकी वाइफ भी कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उसी हॉस्पिटल में एडमिट हुई थी. दंपति के बेटे और फेमस गोल्फर जीव मिल्खा सिंह पिछले शनिवार को दुबई से चंडीगढ़ आये थे, वही अमेरिका में डॉक्टर उनकी बड़ी बहन मोना मिल्खा सिंह भी कुछ दिन पूर्व यहां पहुंची है.

मिल्खा सिंह के परिवार के जब सभी मेंबर्स का वायरस के लिए टेस्ट हुआ था तो निर्मल कौर निगेटिव निकली थी. मिल्खा सिंह के नौकर भी कोरोना पॉजिटिव निकले थे और आशंका है कि ये दंपत्ति उनके संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हो गया.

1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button