राज्यराष्ट्रीय

हनीट्रैप में फंसाकर युवक से वसूले लाखों रुपए! डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी दोस्ती; केस दर्ज

साइबर अपराध को लेकर लोग सजग होने लगे तो अब हनीट्रैप का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है. वहीं, दिल्ली NCR से सटे नोएडा (Noida) में सोशल मीडिया पर डेटिंग ऐप (Datting App) के जरिए एक युवक को हनीट्रैप (Honey Trap) में फंसाकर उससे शादी के बाद ब्लैकमेल करके लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है. जहां पीड़ित युवक ने इस मामले में नजदीकी पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है. हालांकि अब पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल, ये मामला नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र इलाके का है. DCP ने बताया कि सेक्टर-41 में रहने वाले दीपक कुमार गुप्ता ने थाना सेक्टर-49 में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक महिला से डेटिंग ऐप पर उनकी मुलाकात हुई और दोनों के बीच बातचीत होने लगी. इसके बाद उस महिला ने उसे ओखला में मिलने के लिए बुलाया था.

पीड़ित युवक द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार वहां पर दोनों की आपसी सहमति से उनके बीच संबंध बने, लेकिन बाद में महिला ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और पैसे न देने पर उसे दुष्कर्म (Rape) के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देने लगी. हालांकि, पीड़ित शख्स का आरोप है कि बाद में उसने दबाव में आकर उस महिला से विवाह कर लिया.

हनीट्रैप में फंसाकर वसूलती है पैसा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित शख्स के अनुसार इसी बीच उसे पता चला कि महिला पहले से ही शादीशुदा है और वह सोशल मीडिया के माध्यम से नए-नए लड़कों से दोस्ती कर उन्हें अपने जाल में फंसा कर उन्हें ब्लैकमेल करती है. उन्होंने कहा कि महिला के इस गिरोह में कई और लोग भी शामिल हैं. उसने बताया कि इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-20 कोतवाली में भी दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करा चुकी है.

आरोप है कि महिला डेटिंग एप पर पहले युवकों से दोस्ती करती है. फिर शारीरिक संबंध बनाकर गिरोह के अन्य लोगों साथ फोटो और वीडियो बना लेती है. इसके बाद ब्लैकमेल कर पैसे वसूलती है. पुलिस ने बताया कि गिरोह ने कैफे और कुछ जगहों पर कमरे किराए पर ले रखे हैं. इनमें पूरी व्यवस्था होती है. इन कैमरों के माध्यम से ही अश्लील फोटो और वीडियो बनाए जाते हैं. फिर उसी आधार पर उनको ब्लैकमेल किया जाता है.

पुलिस कर रही मामले की जांच-पड़ताल
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित शख्स का अपनी पत्नी पर आरोप है कि महिला ने अब तक दर्जनों लोगों के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Related Articles

Back to top button