कठुआ में 400 फीट गहरी खाई में गिरी मिनी बस, महिला समेत 5 की दर्दनाक मौत, 15 घायल
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से मिली एक खबर के अनुसार, यहां के कठुआ (Kathua) जिले में बीते शुक्रवार देर रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। दरअसल कठुआ जिले में एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई है और साथ ही 15 अन्य घायल हो गए हैं। फिलहाल बचाव अभियान चालु है।
जानकारी के अनुसार, उक्त हादसा जम्मू-कश्मीर के बिलावर के धनु पैरोल गांव में हुआ है। मामले पर पुलिस ने बताया है कि, यह हादसा उस वक्त हुआ, जब कौग से डैनी पैरोल ले जा रही मिनीबस कथित तौर पर एक पहाड़ से लुढ़कने के बाद एक गहरी खाई में गिर गई । हादसे में मौके पर 4 लोगों की मौत हुई। वहीं, एक व्यक्ति ने कुछ समय बाद अपना दम तोडा।मृतकों की पहचान बंटू, हंस राज, अजीत सिंह, अमरू और काकू राम के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, बस मोंडली गांव से धनु पैरोल गांव जा रही थी। उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने एक 60 वर्षीय महिला सहित चार लोगों को घटनास्थल पर मृत पाया, जबकि 16 अन्य को अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से एक की मौत हो गई।