उत्तर भारत के मैदानों में उत्पादित स्ट्रॉबेरी की फसल पर कीटों का हमला न्यूनतम
लखनऊ:हालांकि अमेरिका में स्ट्रॉबेरी को कीटनाशक भरपूर माना जाता है और 2018 की डर्टी डोजेन फ्रूट की सूची में वह सबसे ऊपर है. वही उत्तर भारत के मैदानों में उत्पादित स्ट्रॉबेरी ऐसी परिस्थितियों का सामना नहीं करती है . सर्दियों के दौरान पैदा होने से कीटों का हमला न्यूनतम होता है और बीमारी भी कम लगती है. यह जलवायु रसायनों के उपयोग के बिना स्ट्रॉबेरी उत्पादन में किसान की मदद करती है. केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के द्वारा इसकी खेती को बढ़ावा दिया जाता है. वैसे कभी-कभी पौधा लगते समय कवकनाशी का उपयोग किया जा सकता है इससे पहले कि फसल तुड़ाई के लिए तैयार हो, रसायन विघटित हो जाता है.
केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ दे रहा खेती को बढ़ावा देने का प्रयास
इससे पता चलता है कि स्ट्रॉबेरी का जैविक उत्पादन इस दशा में आसान है. संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने स्ट्राबेरी उगाने में किसानों की तकनीकी मदद की क्योंकि उन्हें इस फसल पर सिक्किम की दशाओं में शोध का अनुभव था. उन्होंने कई तकनीक को लखनऊ की स्थिति के अनुसार संशोधित किया. इसमें यहां की दशाओं के लिए उपयुक्त किसानों की पहचान और पौध सामग्