टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगलखनऊ

कोरोना वायरस : मंत्री बृजेश पाठक ने घर पर बनाया कंट्रोल रूम


लखनऊ। जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस के आंतक से परेशान है और सभी राज्यों की सरकारें एकजुट होकर तरह तरह के उपाय कर रही है वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तो कोरोना वायरस से जंग के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 तैयारी कर ली है। आपको बताते जाए कि लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए 11 समितियां बनाई गई है, जिसे टीम-11 का नाम दिया गया है। इसके अलावा योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक ने लोगों की सहायता के लिए अपने घर में कंट्रोल रूम बनाया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 11 समितियों का गठन किया है। इन समितियों में अलग-अलग विभाग के प्रमुख सचिव और अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया है। इन्हें लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामान को पहुंचाने और सुविधाए प्रदान करवाने के साथ-साथ मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी भी प्रदान की गई है। समिति हर 3 दिन पर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देगी।

दूसरी ओर, यूपी के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने एक नई पहल की है। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से परेशान लोगों की सहायता के लिए अपने घर पर ही कंट्रोल रूम बनाया गया है। किसी भी परेशान व्यक्ति के भोजन, रूकने की व्यवस्था, दवाईयां मुहैया करा कराई जाएगी और लोग मदद में हाथ भी बंटा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button