जालंधर: आजकल स्पेनिश जोड़े की पिटाई का मामला काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसी के चलते अस्पताल में भर्ती जोड़े से मिलने मंत्री कुलदीप धालीवाल पहुंचे। बता दें कि यह जोड़ा अपने परिवार समेत डलहोजी घूमने गए था। वहां इनकी भीड़ से मुठभेड़ हो गई, जिसकी वजह से भीड़ ने जोड़े को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। दिनों से जोड़ा अस्पाल में है और इनका इलाज भी जारी है।
इसी का पता लगाने कुलदीप धालीवाल अस्पताल पहुंचे और उनका कहना है कि अगर किसी एनआईआर के साथ ऐसी घटना होती है तो यह बहुत शर्मनाक बात है। इस मामले को लेकर हिमाचल डीजीपी और मुख्यमंत्री से बात की जाएगी और जांच भी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के बयान के अधार पर मामला दर्ज करा कर हिमाचल सरकार को भेजा जाएगा, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की होगी।
पंजाब सरकार की तरफ से आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि हर तरह की सहायता पंजाब सरकार देने को तैयार है। ऐसी घटना दुबारा न हो इसलिए उन्होंने हिमाचल सरकार से कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात भी कही है।