प्रभारी मंत्री दत्तीगांव ने उत्कृष्ट स्कूल में जैविक विविधता उद्यान का अवलोकन किया
मंदसौर: औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में जैविक विविधता उद्यान का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान प्रभारी मंत्री ने उद्यान में रुद्राक्ष के पौधों का पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जैव विविधता उद्यान मेडिकल के क्षेत्र में बहुत ही कारगर है। पर्यावरण के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक है। इस तरह के उद्यान का निर्माण हमेशा होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां पर तरह-तरह के मेडिकल प्लांट भी लगाए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़, बंशीलाल गुर्जर, नानालाल अटोलिया, मुकेश काला सहित सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर गौतम सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनिल कुमार पांडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुमार सत्यम, अधिकारीगण, मीडिया प्रतिनिधिगण मौजूद थे।