उत्तर प्रदेशराज्य

अयोध्या में नाबालिग से दुष्कर्म पर बोले मंत्री नरेंद्र कश्यप, होगी कड़ी कार्रवाई

अयोध्या : उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अयोध्या में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस शर्मनाक घटना में संलिप्त आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम लगातार उत्तर प्रदेश को महिलाओं के लिए उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में अग्रसर हैं, लेकिन अगर कहीं से भी ऐसी घटना सामने आती है, तो मैं सभी प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उसे बख्शा नहीं जाएगा।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा, “मैं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री होने के नाते प्रदेशवासियों को यह विश्वास दिलाता हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसी भी बलात्कारी को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपराधी कोई भी क्यों ना हो, लेकिन मैं एक बात कहना चाहता हूं कि किसी भी अपराधी का योगी सरकार नेतृत्व में कानून से बच पाना आसान नहीं है।”

समाजवादी पार्टी नेता मोईन खान पर 12 साल की बच्ची को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। दुष्कर्म का खुलासा तब हुआ, जब बच्ची गर्भवती पाई गई। बच्ची ने अपने परिजनों से अपने पेट में दर्द होने की बात कही। इसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां उसके गर्भवती होने का पता लगा। इसके बाद बच्ची ने अपने साथ हुई घटना को अपने माता-पिता के साथ साझा किया। नाबालिग लड़की निषाद परिवार से आती है। सपा नेता बेकरी का मालिक है। बेकरी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस की गिरफ्त से सपा नेता अभी तक दूर है। आरोपी ने बच्ची के दुष्कर्म का वीडियो बनाकर उसे धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को भी यह बात बताई, तो उसे जान से मार देंगे। आरोपी नाबालिग बच्ची के साथ दो महीने तक दुष्कर्म करता रहा। लोगों ने भी इस घटना पर आक्रोश जताकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लोगों का आरोप है कि पुलिस आरोपी सपा नेता को संरक्षण दे रही है, इसलिए वो अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

सपा नेता अवधेश प्रसाद इस संबंध में मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं बिना तथ्यों के इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर सकता। मैं पहले पूरी जानकारी जुटा लूं। इसके बाद ही इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करुंगा।”

Related Articles

Back to top button