उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊस्वास्थ्य

यूपी में अब स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग हुए कोरोना संक्रमित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश के मंंत्री लगातार इस महामारी की चपेट में आते जा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जब सोमवार को अचानक कोरोना के लक्षण महसूस होने पर उन्होंने अपना सैम्पल जांच के लिए भेजा था। देर रात उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी वह होम आइसोलेशन में हैं। उनके परिवार व नजदीकी सभी लोगों की कोराना जांच कराई जाएगी। अतुल गर्ग ने 15 अगस्त को आरटी पीसीआर लैब का उद्घाटन करते समय अपने सैंपल की जांच कराई थी। उस समय उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपने सम्पर्क में आने वालों से भी जांच कराने की अपील की है।

इससे पहले प्रदेश सरकार के कई अन्य मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के बाद प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण का दो अगस्त को और फिर 16 अगस्त को सैनिक कल्याण, होमगार्ड्स, प्रान्तीय रक्षक दल व नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया।

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की रिपोर्ट भी पिछले दिनों पॉजिटिव आई थी। इसके अलावा नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, सपा के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन, आईपीएस अफसर नवनीत सिकेरा समेत कई अफसर भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button