बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का राज्यमंत्री ने किया दौरा, ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं
मिर्जापुर, 11 अगस्त 2021 (अजय ओझा) : मिर्जापुर जनपद में बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित विकासखंड कोन का ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने आज नाव पर बैठकर बाढ़ प्रभावित गांवों को देखा, और ग्रामवासियों से उनकी परेशानियां सुनी, ग्रामीणों ने बताया कि पशुओं के सामने चारे संकट हो गया है बहुत लोगों के कच्चे मकान गिर गए है, घर डूब जाने से कुछ लोग इधर उधर भटक रहे है, जिस पर ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश जारी किया है कि तत्काल मौके पर पहुंचकर समुचित व्यवस्था की जाय। उक्त के क्रम में आप तक राशन एवं पशुओं को चारा आदि जो भी दैनिक उपभोग की वस्तुएं है आप तक पहुंचाया जा रहा है, ऊर्जा राज्य मंत्री ने ग्राम हरसिंहपुर एवं ग्राम मल्लेपुर में जरूरतों को खाने-पीने का पैकेट वितरण किया।
उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में प्रभावित ग्रामीणों की हर स्तर पर मदद की जाए। दुसरी तरफ चुनार तहसील के बाढ़ग्रस्त इलाको का जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार व उपजिलाधिकारी चुनार रोशनी यादव ने दौरा किया।बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दैवी आपदा के संकट की घड़ी में मीरजापुर जिला प्रशासन हर स्तर से मदद के लिए तैयार है।इस अवसर पर तहसीलदार सदर सुनील कुमार एवं ग्राम प्रधान बृजेश कुमार, मल्लूराम, डी पी यादव ,संतोष शुक्ला, सोनू शुक्ला,रमाकांत दुबे,प्रदीप दुबे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।