निजी जानकारियां लीक होने के डर से लैपटॉप का आयात बैन, मंत्री पीयूष गोयल ने जताई चिंता
नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार (17 अगस्त) को कहा कि लैपटॉप के आयात को बैन करने के फैसले में सुरक्षा संबंधी चिंताएं शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि इस फैसले से लैपटॉप की उपलब्धता या कीमत में कोई असर नहीं पड़ेगा और सरकार उद्योग के साथ जुड़ने और अन्य विकल्पों पर भी विचार करने के लिए तैयार है।
मंत्री गोयल ने कहा “यहां एक मुद्दा है, जो एक गंभीर सुरक्षा मामला है। यहां तक कि जहां शी जिनपिंग (चीन के राष्ट्रपति) मौजूद हैं, वहां टेस्ला कार को भी अनुमति नहीं है, क्योंकि वे सुरक्षा के जोखिमों के बारे में बहुत सचेत हैं। यहां तक कि एक कार की मौजूदगी के लिए भी चीन सचेत है। भारत को उन देशों से भी अपनी रक्षा करनी होगी जो भारत के विरोधी हैं।”
पत्रकार नलिन मेहता की किताब के विमोचन के एक कार्यक्रम में पहुंचे गोयल ने कहा कि वर्तमान सरकार सुनने वाली और सुलभ सरकार है। उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि लैपटॉप हमारे राजाना का साथी है। लैपटॉप का इस्तेमाल हमारी सभी विशेषाधिकार प्राप्त और गोपनीय जानकारी के लिए किया जा रहा है। लैपटॉप लीक का काफी शक्तिशाली स्रोत हो सकते हैं।”