मध्य प्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ ग्राम पंचायत स्तर के युवाओं तक सुनिश्चित करें : मंत्री सखलेचा

भोपाल : एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बडा कदम है और योजना का लाभ अधिकाधिक युवाओं को सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायतों में 5 से 10 युवाओं को चिन्हित कर उन्हे लाभांवित करवाया जाये।

एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बुधवार को नक्षत्र वाटिका जावद में जनप्रतिनिधियों और अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक में विकास कार्यो की भी विस्तार से समीक्षा की। मंत्री सखलेचा ने महाप्रबंधक उद्योग से नीमच जिले और जावद क्षेत्र में नवीन उद्योगो की स्थापना तथा प्रस्तावित नवीन उद्योगों के बारे में जानकारी ली और नवउद्योगों को शासन की ओर से हर सम्भव सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

मंत्री सखलेचा ने बैठक में कहा, कि प्रदेश का पहला बायोटेक्नॉलॉजी पार्क जावद के सरवानिया महाराज के पास स्थापित हो रहा है। इस पार्क के बनने से कृषि संबंधी नवीनतम तकनीक का लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलेगा। उन्होने इस पार्क का निर्माण कार्य समय सीमा में तत्परतापूर्वक करवाने के निर्देश भी दिए।

Related Articles

Back to top button