मध्य प्रदेशराज्य

मंत्री सिलावट ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र बालिकाओं को घर जाकर दिए

भोपाल : जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और विभिन्न विकास कार्य की सौगात देने के उद्देश्य से विकास यात्रा मील का पत्थर साबित हो रही है। यात्रा से शासन की योजना का लाभ घर-घर पहुँच रहा है। उन्होंने विकास यात्रा के दौरान बुधवार को इंदौर जिला में सांवेर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मंत्री सिलावट ने घर पहुँच कर लाड़ली लक्ष्मी योजना में बालिकाओं को लाभांवित भी किया। मंत्री सिलावट ने यात्रा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि विकास यात्रा की लहर हर गाँव-हर शहर में है। राज्य सरकार ने सांवेर के विकास और उन्नति के लिए सदैव विकास कार्य किए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार की कुशल नीतियों और जन-हितैषी योजनाओं के योगदान से आज हमारा सांवेर निरंतर समृद्धि और प्रगति के नए आयाम गढ़ रहा है।

मंत्री सिलावट ने मुंडलाबाग से पानाडे तक लगभग एक करोड़ दस लाख रूपए की लागत से बनने वाले मार्ग का भूमि-पूजन कर क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी।

मंत्री सिलावट ने विकास यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों से चर्चा भी की। उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्या को जाना और निराकरण करने के निर्देश भी दिए। मंत्री सिलावट ने यात्रा में विधानसभा सांवेर के ग्राम कदवाली खुर्द और कदवाली बुजुर्ग में लगभग 20 लाख रूपए और ग्राम सुल्लाखेड़ी में लगभग 22 लाख रूपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। साथ ही जन-हितकारी योजनाओं के हितग्राहियों को सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button