मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोली उपवास करने की बात
भोपाल : केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस आज उपवास कर रही है। राजधानी के रोशनपुरा चौराहे के पास कांग्रेस नेता उपवास करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कांग्रेस के उपवास पर प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा है।
उन्हें उपवास नहीं पश्चाताप करना चाहिए
मंत्री सारंग ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को उपवास नहीं पश्चाताप करना चाहिए। उन्होंने मध्यप्रदेश में हर वर्ग पर कुठाराघात किया है। किसानों की कर्जमाफी नहीं हुई। भाजपा सरकार ने किसानों की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेसी मध्यप्रदेश के किसी भी गांव में जाएं, किसान उन्हें घुसने नहीं देंगे।
दिल्ली में परिवारवाद चलेगा तो प्रदेश में क्यों नहीं
कांग्रेस में परिवारवाद का आरोप लगाते हुए मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि जब दिल्ली में परिवारवाद चलेगा तो प्रदेश में क्यों नहीं चलेगा। यह कांग्रेस की परंपरा है। नेता पुत्र होना बुरा नहीं है लेकिन पैराशूट लैंडिंग नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़े:- पुलिस अधीक्षक को लेने जा रही कार दुघर्टनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत – Dastak Times
उन्होंने गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी की काबलियत यह है कि वह सोनिया गांधी के बेटे हैं। सोनिया की काबलियत यह है कि वो राजीव गांधी की पत्नी हैं। राजीव गांधी की काबलियत यह है कि वो इंदिराजी के बेटे हैं। इंदिराजी की काबलियत ये थी कि वो नेहरू जी की बेटी थी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।