ओडिशा के केंद्रपाड़ा में नाबालिग बलात्कार पीड़िता ने जहर खाया, आरोपी गिरफ्तार

केंद्रपाड़ाः ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में कथित तौर पर एक युवक ने 17 वर्षीय कॉलेज छात्रा से बलात्कार किया जिसके बाद छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अपराध की यह घटना 10 सितंबर की है। हालांकि, यह मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़ित महिला (जिसने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया था) ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया।
पीड़िता ने 10 सितंबर को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और शुक्रवार को उसे छुट्टी दे दी गई। पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बलात्कार पीड़िता ने दामोदरपुर गांव के चिंटू जेना को आरोपी बताया और कहा कि आरोपी ने हाल ही में सोशल मीडिया मंच पर उससे दोस्ती की थी और इसके बाद 10 सितंबर को अपने घर पर बुलाया।
राजकनिका थाने के प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) संजय कुमार मलिक ने बताया कि आरोपी चिंटू जेना पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा छह (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय अदालत द्वारा उसकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के छह से सात घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।