राज्यस्पोर्ट्स

भारत माता की जय के नारे के साथ किया गया मीराबाई चानू का स्वागत

स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीतने वाली भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू सोमवार को भारत आ गयी तो हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत हुआ. चानू सुरक्षाकर्मियों के बीच इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर निकली, जहां उनके चेहरे पर मास्क और फेस शील्ड लगा था.

उन्होंने यहां पहुंचने के बाद ट्वीट में लिखा, इतने प्यार और समर्थन के बीच यहां वापस आकर खुशी हो रही है. बहुत – बहुत धन्यवाद. इस 26 साल की प्लेयर का ‘भारत माता की जय’ के नारों से स्वागत हुआ और भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों सहित अन्य लोगों ने उनका अभिनंदन किया.

मणिपुर की इस प्लेयर ने 49 किग्रा वर्ग में 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) भार उठाकर रजत पदक जीता था. इससे पहले भारोत्तोलन में 2000 सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी के कांस्य पदक जीता था. चानू पूर्व विश्व विजेता और राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मैडल विजेता भी रह चुकी हैं. वो इन खेलों से पहले अमेरिका में प्रैक्टिस कर रही थी और अपने आत्मविश्वास से भरे प्रदर्शन के साथ पदक की उम्मीदों पर खरी उतरी.

ये भी पढ़े : ओलंपिक : मीराबाई चानू को सिल्वर मैडल, पुरुष हॉकी में जीत, इन दो खेलों में खाली हाथ

मीराबाई चानू को मणिपुर सरकार ने एडिशनल एसपी के पद के लिए नियुक्त कर लिया है. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीतकर इतिहास रचा है. राज्य सरकार ने मीराबाई चानू को मणिपुर पुलिस में एडिशनल एसपी (स्पोर्ट्स) के पद पर तैनात करने का फैसला लिया है.

Related Articles

Back to top button