स्पोर्ट्स

मिस्बाह ने छोड़ा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता का पद!



पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच की भूमिका में रहने वाले मिस्बाह उल हक ने एक पद को छोड़ने का निर्णय लिया है. इसी बीच बुधवार को खबर मिली कि लगातार हो रही आलोचना के बाद मिस्बाह ने मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया और वो अब  पाकिस्तान के मुख्य कोच की भूमिका में रहेंगे.

वैसे पाकिस्तान टीम को पिछले इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज में जीत मिली थी. लेकिन टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम हार गयी थी. यहाँ बारिश  के चलते तीन में से दो टेस्ट मैच का नतीजा नहीं आया था लेकिन एक मैच इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी. 

पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद से मिस्बाह को दोनों पद पर एक साथ काम करने को लेकर तमाम तरह की चर्चा हो रही थी. मिस्बाह के पद संभालने से पहले पाकिस्तान टीम टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर थी.

लेकिन अब वो भारत से एक स्थान नीचे चौथे स्थान पर है.कहा जा  सकता है  कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ये कोशिश नाकाम हुई जब पिछले साल श्रीलंका के पाकिस्तान दौरे से पहले पूर्व कप्तान को टीम का मुख्य कोच बनाए के साथ मिस्बाह मुख्य चयनकर्ता बनाए गये थे.हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मिस्बाह ने मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है  और जल्द ही वो इसको लेकर आधिकरिक ऐलान करेंगे.

Related Articles

Back to top button