राज्यस्पोर्ट्स

मिस्बाह उल हक कोरोना की चपेट में

स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज से स्वदेश निकलने से पहले पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक कोरोना की चपेट में आ गये है. अब पाकिस्तान टीम के प्लेयर और बाकी सपोर्ट स्टाफ के सदस्य देश रवाना हो जाएंगे, मिस्बाह उल हक को जमैका में 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना होगा.

मिस्बाह में कोरोना के लक्षण नहीं हैं और वो आइसोलेशन के बाद कोविड-19 टेस्ट को पूरा करने पर पाकिस्तान लौट सकेंगे. पाकिस्तान टीम के अन्य सभी सदस्य 25 अगस्त को तय कार्यक्रम के अनुसार वापस लौटेंगे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रेस रिलीज में बोला गया है कि, पीसीबी लगातार क्रिकेट वेस्टइंडीज के संपर्क में है, बताया जा रहा है कि मिस्बाह उल हक अपने अगले असाइनमेंट से पहले ठीक हो जाएंगे. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक घरेलू सीरीज खेलनी है, जो 17 सितंबर से शुरू हो रही है. इसमें तीन वनडे और पांच टी20 मैच हैं.

Related Articles

Back to top button