कोलकाता : मां काली पर बयान देकर घिरीं अपनी पार्टी की सांसद को ममता बनर्जी ने इशारों में माफी मांगने की नसीहत दी है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि लोग गलतियां करते हैं, लेकिन उन्हें सुधारा भी जा सकता है। कोलकाता में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बांटने के दौरान ममता बनर्जी ने यह बात कही। उन्होंने महुआ मोइत्रा का नाम लिए बिना ही कहा, ‘हम जब काम करते हैं तो गलतियां भी करते हैं, लेकिन उन्हें सुधारा जा सकता है। कुछ लोग तमाम अच्छे कामों को नहीं देखते हैं और अचानक चिल्लाना शुरू कर देते हैं। नकारात्मकता हमारे दिमाग के सेल्स को प्रभावित करती है। इसलिए सकारात्मक विचार ही मन में लाएं।’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा,”हम काम करते समय गलती करते हैं लेकिन उन्हें सुधारा जा सकता है। कुछ लोग सभी अच्छे काम नहीं देखते हैं और अचानक चिल्लाना शुरू कर देते हैं। नकारात्मकता हमारे मस्तिष्क की कोशिकाओं को प्रभावित करती है इसलिए सकारात्मक सोचें।”
मां काली को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी लगातार ममता को घेरने की कोशिश में लगी थी। बीजेपी ने टीएमसी सुप्रीमों पर हमला बोलते हुए कहा, ममता बनर्जी अपनी सांसद महुआ मोइत्रा को बचाने की कोशिश में ‘हिंदू बंगालियों की धार्मिक भावनाओं को कुचल रही हैं।’बीजेपी ने ममता की चुप्पी को मोइत्रा का समर्थन बताया था जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष के हमले पर पलटवार करते हुए जवाब दिया है।
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भी अब काली मां के विवादित बयानों पर कूद पड़े हैं। अनुपम खेर ने मां काली को लेकर दिए गए विवादित बयानों के बीच अनुपम खेर ने फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘शिमला में एक बहुत ही प्रसिद्ध मां काली का मंदिर है। #कालीबाड़ी। बचपन में कई बार जाता था।बूंदी के प्रसाद और मीठे चरणामृत के लिये।मंदिर के बाहर एक साधु/फ़क़ीर टाइप बार बार दोहराता था..
“जय माँ कलकत्ते वाली… तेरा श्राप ना जाये ख़ाली..” आजकल उस साधु और मंदिर की बहुत याद आ रही है!’