स्पोर्ट्स

मिशेल सेंटनर ने भरी हुंकार, धोनी से मिले अनुभव को भारत के खिलाफ करना चाहेंगे इस्तेमाल

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनेर ने कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिये महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग के साथ बिताया गया समय भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में काम आयेगा। सेंटनेर ने आखिरी बार 2021 में भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 में कप्तानी की थी। वह नियमित कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा ,”धोनी और फ्लेमिंग दोनों काफी शांतचित्त हैं और मैं भी उसी तरह का हूं। उनके साथ खेलने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है। उनके घरेलू मैदान पर आकर भी अच्छा लग रहा है। फ्लेमिंग भी उसी तरह का शांतचित्त है और हमने इस टीम में भी माहौल वैसा ही रखा है। एमएस (धोनी) के अधीन और उनके साथ काम करना पिछले कुछ वर्षों से काफी अच्छा अनुभव रहा है”

इस साल वनडे विश्व कप होना है जिसकी वजह से उस प्रारूप को तरजीह दी जा रही है लेकिन सेंटनेर ने कहा कि देश के लिये हर मैच खेलना गर्व की बात है। उन्होंने कहा ,”वनडे क्रिकेट में आजकल जितने बड़े स्कोर बन रहे हैं, वह टी20 की तरह हो गया है। टी20 का अनुभव वनडे में काफी काम आयेगा जिसमें हमने बड़े स्कोर और अच्छे शॉट्स देखे।”

बता दें, टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीन मैच की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया था। इस जीत के साथ भारत ने टी20 के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी पहला पायदान हासिल किया। भारत की नजरें अब मेहमानों को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी धूल चटाने पर होगी।

Related Articles

Back to top button