स्पोर्ट्स

मिताली राज ने बनाया ये नया रिकॉर्ड, बीसीसीआई ने दी बधाई

स्पोर्ट्स डेस्क : पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे वनडे के दौरान भारतीय कप्तान मिताली राज रविवार को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाली पहली क्रिकेटर बन गयी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के चौथे वनडे में भारतीय कप्तान मिताली ने अपने 213वें मैच में ये इंटरनेशनल रन पूरे किये.

मिताली ने चौथे वनडे में तेज गेंदबाज टुमी शेखुखुने की गेंद पर विकेट गिरने से पहले 71 गेंद में 45 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके मारे. इससे पहले शुक्रवार को तीसरे वनडे के दौरान मिताली सभी फॉर्मेटों में 10000 इंटरनेशनल पूरे करने वाली पहली भारतीय और दूसरी महिला क्रिकेटर बनी थी.

मिताली को ये रिकॉर्ड बनाने पर बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘मैग्नीफिसेंट मिताली. भारतीय टीम की वनडे कप्तान 7000 वनडे इंटरनेशनल रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी. क्या बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली प्लेयर.

साल 1999 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली 38 वर्षीय मिताली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाली भी पहली महिला क्रिकेटर हैं. 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाली इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स 5992 वनडे इंटरनेशनल रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों में दूसरे पायदान पर हैं.

ये भी पढ़े : अपने ही घर में हारी भारतीय टीम, दक्षिण अफ्रीका 7 विकेट से जीती

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button