मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों का सुनील शेट्टी ने ऐसे बढ़ाया हौसला
स्पोर्ट्स डेस्क : तेज और रोमांचक खेल मिक्स मार्शल आर्ट की निगोहा के बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (बीएसएसआईएमटी) कॉलेज में हो रही चौथी राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में पहुंचे फिल्म स्टार सुनील शेट्टी ने खिलाड़ियों से मुलाकात करने के साथ कई मुकाबलों की शुरूआत भी कराई. उनको अपने बीच देखकर खिलाड़ी भी दीवाने हो गए.
90 के दशक में दिग्गज फिल्म स्टार सुनील शेट्टी एक्शन मूवीज का एक जाना-माना चेहरा थे. उनका वो जलवा था कि लोग उनके एक्शन खासकर मार्शल आर्ट के शानदार फाइटिंग स्किल को देखकर दीवाने हो जाते थे. इस दिग्गज स्टार का आज भी मार्शल आर्ट से जुड़ाव है और वो वर्तमान में मिक्स मार्शल आर्ट के गुडविल एम्बेसडर है.
उन्होंने इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक (मिक्स्ड मार्शल आर्ट उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष) से मुलाकात में यूपी में बन रही फिल्म सिटी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी और ये भी कहा कि हमारा इसमें सहयोग रहेगा और हम कोशिश करेंगे कि उत्तर प्रदेश में अपने आगामी फिल्म प्रोजेक्ट की शूटिंग भी करें. उन्होंने इसके लिए यूपी सरकार के सहयोग की भी सराहना की.
कहा- जब मुझे बुलाया जाएगा मैं आऊंगा
60 साल की उम्र के पड़ाव मे फिटनेस से एक मिसाल बना रहे पेश कर रहे सुनील शेट्टी ने कहा कि मिक्स मार्शल आर्ट के निरंतर अभ्यास से खुद को फिट बनाए रखे. उन्होंने कहा कि मैं खुद खेल से जुड़ा हूं और खिलाड़ियों के लिए हमेशा मेरा सहयोग रहेगा और जब मुझे बुलाया जाएगा मैं तब-तब आऊंगा.
मिक्स मार्शल आर्ट के गुडविल एम्बेसडर अभिनेता सुनील शेट्टी का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने भविष्य में मिक्स्ड मार्शल आर्ट के भव्य आयोजन का वादा किया. उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में खेल को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है. अंत में मिक्स्ड मार्शल आर्ट उत्तर प्रदेश (एमएमए यूपी) के चेयरमैन व भाजपा नेता मनीष शुक्ल ने आभार जताया.
चौथी राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप: यूपी के खिलाड़ियों ने जीते दो स्वर्ण पदक
स्पोर्ट्स डेस्क : मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने चौथी राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप के दूसरे दिन दो स्वर्ण, एक रजत व चार कांस्य पदक जीते. मेजबान के लिए इर्शिता अग्रवाल और हसन हाशमी ने स्वर्णिम सफलता हासिल की. आज हुए मुकाबले में महाराष्ट्र ने तीन और तमिलनाडु ने दो स्वर्ण पदक जीते.
आज खेले गए मुकाबलों के परिणाम:
मेल सुपर हैवीवेट:-स्वर्णः योगेश यादव (महाराष्ट्र), रजत: रक्तलाम सिंह (पश्चिम बंगाल)
फीमेल एटम वेटः-स्वर्णः वरिधि कुमार (तमिलनाडु), रजत शिवांशिका शर्मा (मध्य प्रदेश), कांस्यः अक्षिता सेन (कर्नाटक), शिवानी सेन
फीमेल फ्लाई वेटः-स्वर्णः मुस्कान राठी (छत्तीसगढ़), रजतः मैत्रैयी (कर्नाटक), कांस्यः रितिका (यूपी)
फीमेल स्ट्राः-स्वर्णः पफातिमा (तमिलनाडु), रजतः अनामिका वर्मा (यूपी), कांस्यः काव्या (कर्नाटक) व गीता दास (मध्य प्रदेश)
फीमेल बैंटम वेटः-स्वर्ण: खुशबू (महाराष्ट्र), रजतः मनदीप (उत्तराखंड), कांस्यः कुसैन खान (यूपी) पफीमेल लाइट वेटः-स्वर्णः इर्शिता अग्रवाल (यूपी), रजतः आशी सिंह (दिल्ली), कांस्यः शिवोरी शर्मा (हिमाचल प्रदेश)
फीमेम मिडिल वेटः-स्वर्णः दिव्या राजेश्वरी (तेलंगाना), मेल हैवी वेटः-स्वर्णः हसन हाशमी (यूपी), रजतः मोहित अग्रवाल (छत्तीसगढ़), कांस्यः प्रद्योत राय मेल सुपर हैवी वेटः योगेश यादव (महाराष्ट्र), रजत: रक्तिम सिंह (पश्चिम बंगाल)
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos