स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करके वापसी करने वाले प्लेयर्स को सम्मान और पुरस्कार देने का सिलसिला जारी है. प्लेयर्स को विभिन्न संस्थाओं के अलावा राज्य सरकारें भी सम्मान दे रही हैं. इसी कड़ी में मिजोरम सरकार ने भी अपने प्रदेश की महिला हॉकी प्लेयर लालरेमसियामी को लेकर बड़ी घोषणा की है.
राज्य सरकार ने लालरेमसियामी को उनके ओलंपिक प्रदर्शन के लिए समूह-ए पद की पेशकश की है. भारतीय टीम की इस प्लेयर को मिजोरम सरकार ने राज्य हॉकी का मुख्य कोच और मिजोरम खेल मंत्रालय के अंतर्गत ग्रुप-ए का पद दिया है. बताते चले कि लालरेमसियामी मिजोरम की पहली महिला ओलंपियन हैं.
वो हाल ही में खत्म हुए ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य थीं. उन्हें राज्य सरकार ने असिस्टेंट डायरेक्टर रैंक के बराबर का पद दिया है. राज्य के सीएम जोरमथांग ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी.
उन्होंने लिखा, गर्व से ये ऐलान कर रहा हूं कि मिजोरम सरकार ने राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम की सदस्य और राज्य की पहली ओलंपियन मिस लालरेमसियामी को मुख्य कोच और खेल मंत्रालय में ग्रुप-ए का पद देने की मंजूरी दे दी है.
इससे पहले राज्य सरकार ने लालरेमसियामी को उनके गृहराज्य में घर के लिए 691।85 स्क्वायर मीटर का प्लॉट दिया है. यही नहीं सरकार ने इस प्लेयर के लिए 25 लाख रुपये नकद इनाम की घोषणा भी की थी.