मध्यप्रदेश: भीड़ जुटाकर शांति भंग करने एवं धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोपी विधायक आरिफ मसूद के गिरफ्तारी वारंट पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।
माना जा रहा है कि इसके बाद विधायक मसूद भोपाल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकते हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने जिला न्यायालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।
भोपाल के इकबाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन और धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में फरार चल रहे भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद आज जिला अदालत में सरेंडर कर सकते हैं।
विधायक मसूद ने भोपाल कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट को जबलपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इस पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हो रही है।
यह भी पढ़े: सीएम योगी का गुपकार समझौते’ को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला, बोली ये बात
यदि हाईकोर्ट से विधायक मसूद को कोई राहत नहीं मिलती है, तो वे आज भोपाल कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं। इस संभावना को देखते हुए पुलिस ने जिला अदालत के आसपास बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी है। किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है।
उल्लेखनीय है कि कोर्ट से जारी वारंट के बाद भोपाल पुलिस आरिफ मसूद की तलाश कर रही है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।