उदयपुर की पहली महिला सभापति और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी का हुआ निधन
उदयपुर: उदयपुर की पहली महिला सभापति और राजस्थान की पूर्व मंत्री राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी का रविवार देर रात कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व मंत्री किरण के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और उनकी आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से कामना की है।
यह भी पढ़े: सरकार लव जिहाद कानून पर पुनर्विचार करे: पूर्व मुख्यमंत्री मायावती
राजनीतिक जीवन में कई जंग जीतने वाली समाज और देश में उत्कृष्ट महिला नेतृत्व के रूप में पहचान रखने वाली किरण माहेश्वरी के निधन से माहेश्वरी समाज व भाजपा में शोक व्याप्त हो गया है। पिछले दिनों समाज में उनके स्वस्थ होने की कामना से व्रत भी रखा गया था।
गुड़गांव मेदांता अस्पताल में भर्ती थी किरण माहेश्वरी
गत 28 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आने के बाद पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी को उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां स्वास्थ्य में सुधार नहीं नजर आने पर उन्हें 07 नवम्बर को एयरलिफ्ट करके गुड़गांव मेदांता अस्पताल ले जाया गया था।
वहां कोरोना से जंग लड़ते लड़ते रविवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। सोमवार को उनका पार्थिव देह उदयपुर लाया जाएगा जहां कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
https://youtu.be/ZwOUo-S7zpU
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।