विधायक राजू पाल हत्याकाण्ड का आरोपी व अतीक के करीबी का घर जमींदोज
प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद के करीबी एवं विधायक राजू पाल हत्याकाण्ड के आरोपित अपराधी फरहान के आवास को पीडीए ने शुक्रवार दोपहर जेसीबी मशीन को लगाकर ज़मींदोज़ कर दिया। फरहान के खिलाफ धूमनगंज थाने में दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण प्रभारी संत शुक्ला ने बताया कि धूमनगंज के बमरौली निवासी आविद प्रधान के भाई फरहान के आवास को माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन और पीडीए के संयुक्त टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। यह टीम शुक्रवार लगभग साढ़े बारह बजे कई जेसीबी मशीनों, मजदूरों और भारी पुलिस बल एवं पीएसी के साथ पहुंची और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की।
अतीक अहमद के शूटर आविद प्रधान के भाई फरहान के खिलाफ धूमनगंज थाने में हत्या, हत्या के प्रयास, धमकी, बलवा, रंगदारी और गवाहों को धमकाने समेत दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इतना ही नहीं धूमनगंज थाने में टाप 10 की सूची में भी फरहान का नाम शामिल हैं।
यह भी देखे: लखनऊ में प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि टॉपटेन अपराधियों की सूची में शामिल फरहान के अवैध बने आवास को पीडीए ने जमींदोज करने की कार्रवाई की है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी वहां तैनात की गई है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।