विधायक सतीश चंद शर्मा ने जरूरतमंदों को बांटे राशन किट व मास्क-सेनिटइजर
टिकैतनगर: पूरेडलई ब्लाक के नियामतगंज कस्बे मे विधायक सतीश चंद शर्मा, तहसीलदार तपन कुमार,जिला उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए 150 जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री का किट व मास्क का वितरण किया है। विधायक ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी को परास्त करने के लिए हम सभी को लॉकडाउन का पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग से भी कोरोना वायरस को हराया जा सकता है। उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियात बरतने की अपील की। विधायक ने लॉकडाउन में गरीबों की मदद करने के लिए सामाजिक संगठनों को भी आगे आने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हमें सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए। इससे सभी सुरक्षित रहेंगे।
मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, लक्ष्मीकांत मौर्या, बब्बन द्विवेदी, विद्याराम मौर्य, गौरव शर्मा, अरुण द्विवेदी सत्येंद्र सिंह, आदि लोग मौजूद रहे। आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर के उत्तर फाटक स्थित श्री हनुमान जी मंदिर प्रांगण में डॉ चंदन राय व रितेश जैन सहित उनकी पूरी टीम के द्वारा पत्रकारों को उनकी मेहनत तथा कोरोना वैश्विक महामारी में खबर करके कवरेज कर जनता तक पूरी जानकारी पहुंचाने को लेकर अंगवस्त्र व सैनिटाइजर भेंट कर सम्मानित किया गया जिसके तत्पश्चात लगभग 500 गरीब असहाय लोगों को राहत पैकेज सामग्री दी गई जिसमें की दैनिक उपयोगी चीजें आटा दाल चावल तेल के साथ बिस्कुट के पैकेट आदि रहे इन समाजसेवियों की कार्यप्रणाली की चर्चा आमजन में काफी प्रसंशनीय रही।