बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए स्वदेशी सामान खरीदें : मोदी

असम की धरती से प्रधानमंत्री ने की अपील
गुवाहाटी : असम दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को असम बायोएथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया और नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) में पॉलीप्रोपाइलीन संयंत्र की आधारशिला भी रखी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी पीएम के साथ मौजूद थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरांग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज, गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना और ब्रह्मपुत्र नदी पर कुरुवा-नरेंगी पुल का निरीक्षण भी किया। असम के दरांग में एक जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से अपील की सभी स्वदेशी को अपनाएं और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वदेशी सामान खरीदें। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि- कांग्रेस, भारतीय सेना का समर्थन करने के बजाय, पाकिस्तान की तरफ से पाले गए आतंकवादियों का समर्थन करती है। कांग्रेस घुसपैठियों और राष्ट्र-विरोधी ताकतों को संरक्षण देती है।
नवरात्रि से जीएसटी के दरों में होगी कमी, चीजें होंगी सस्ती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा, अब जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार होंगे। मैं आज यह खुशखबरी लेकर आपके सामने आया हूं। आज से ठीक नौ दिन बाद, नवरात्रि के पहले दिन, जीएसटी की दरों में उल्लेखनीय कमी की जाएगी। इससे देश के हर परिवार को लाभ होगा और रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने उन्हें और उनकी मां की एक पेंटिंग हाथ में पकड़ी और उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैं तुम्हें जरूर एक पत्र लिखूंगा। तुमने बहुत सुंदर चित्र बनाया है। मैं तुम्हारा बहुत आभारी हूं।’
असम में घुसपैठियों से लाखों एकड़ जमीन वापस ली गई- : पीएम
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा- पिछली कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में किसानों की जमीन और धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण किया गया था। भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनने के बाद से, हमने उन गलतियों को सुधारना और अवैध दावों को हटाना शुरू कर दिया है। असम में घुसपैठियों से लाखों एकड़ जमीन वापस ली गई है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘भाजपा का उद्देश्य देश को घुसपैठियों से बचाना और उसकी अखंडता को बहाल करना है। मैं उन राजनेताओं को चुनौती देता हूं जो घुसपैठियों का बचाव करते हैं कि वे आगे आएं और इस मुद्दे का सामना करें। वे दिखाएं कि हमने घुसपैठियों को हटाने के लिए जो प्रयास किए हैं, उनकी तुलना में उन्होंने क्या प्रयास किए हैं। घुसपैठियों को पनाह देने वालों को इसकी कीमत चुकानी होगी; देश उन्हें माफ नहीं करेगा।’
पीएम मोदी ने असम से कांग्रेस पर साधा निशाना
असम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी पर ध्यान देने से व्यवसायों को मदद मिली, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक असम पर शासन किया लेकिन ब्रह्मपुत्र नदी पर केवल 3 पुल बनाए, जबकि हमने पिछले 10 वर्षों में छह पुल बनाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘अपनी राजनीति के लिए कांग्रेस ऐसी विचारधारा से जुड़ती है जो भारत विरोधी है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी यही देखने को मिला… पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकवादियों के सरगनाओं को खत्म किया गया, लेकिन कांग्रेस भारतीय सेना के बजाय पाकिस्तानी सेना के साथ खड़ी रही। हमारी सेना के साथ खड़े होने के बजाय, कांग्रेस पार्टी के लोग आतंकवादियों को पालने वालों के एजेंडे को बढ़ावा देते हैं। पाकिस्तान का झूठ कांग्रेस का एजेंडा बन जाता है। इसलिए आपको कांग्रेस से हमेशा सावधान रहना होगा… आज कांग्रेस आक्रांताओं और देशद्रोहियों की बहुत बड़ी संरक्षक बन गई है।’
‘विकसित भारत के संकल्प में उत्तर पूर्व की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इस मंच से लगभग 6,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है। हमारी डबल इंजन सरकार असम को कनेक्टिविटी और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा के केंद्र में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। ये परियोजनाएं इस विजन को प्राप्त करने के प्रति हमारे समर्पण को और सुदृढ़ करेंगी। पूरा देश आज एकजुट होकर, एक विकसित भारत के निर्माण के लिए आगे बढ़ रहा है। विशेषकर हमारे युवा साथी। उनके लिए, एक विकसित भारत एक सपना भी है और संकल्प भी। इस संकल्प की पूर्ति में हमारे उत्तर पूर्व की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है… 21वीं सदी के 25 वर्ष बीत चुके हैं। अब 21वीं सदी का अगला भाग पूर्व का है, उत्तर पूर्व का है।’