राजनीतिराज्य

मोदी सरकार ने भारतीय रेलवे को बर्बाद कर दिया है – लालू प्रसाद

पटना, । पूर्व रेलमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने शनिवार को ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की, जिसमें कम से कम 288 लोग मारे गए और 900 से अधिक घायल हो गए। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम हुई दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा, मौजूदा नरेंद्र मोदी शासन ने भारतीय रेलवे को बर्बाद कर दिया है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ओडिशा रेल त्रासदी रेलवे की एक बड़ी चूक है। इसकी उच्चस्तरीय जांच की जरूरत है। केंद्र को अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए। इस बीच, त्रासदी पर शोक व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ओडिशा और केंद्र सरकार से बचाव कार्यो में तेजी लाने और घायलों को आवश्यक उपचार प्रदान करने का अनुरोध किया है।

विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई।

Related Articles

Back to top button