‘रोजगार’ के मुद्दे पर मोदी सरकार का ताबड़तोड़ ‘ऐक्शन’, डेढ़ साल में युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियां
नई दिल्ली. एक अदद नौकरी ले लिए परेशान युवाओं के लिए आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) ने जानकारी दी है कि, आने वाले अगले 1.5 सालों में मोदी सरकार (Narendra Modi Goverment) मिशन मोड में 10 लाख लोगों की बम्पर भर्ती करेगी।
जी हाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों और विभागों में ह्यूमन रिसोर्स के स्टेटस का रिव्यू करने के बाद यह जरुरी आदेश दिया है। वहीं PMO की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले डेढ़ सालों में ही केंद्र सरकार के कई विभागों में 1.5 लाख पदों पर भर्ती की जा सकती है।
यह भी पता हो कि, अब तक कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल, मोदी सरकार पर रोजगार के मुद्दे पर ही सबसे ज्यादा हमले करते रहे हैं या फिर उन्हें घेरते रहे हैं। वहीं विपक्ष का हमेशा से ही यह आरोप लगाता रहा है कि, बीते कुछ सालों में लाखों लोगों की नौकरियां चली गई हैं। साथ ही बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। अब तो बीते कई सालों में विपक्ष, बेरोजगारी को एक बड़ा चुनावी मुद्दा भी बना चूका है।
वहीं खासतौर पर नोटबंदी, GSTऔर फिर कोरोना काल में अर्थव्यवस्था की विकास दर धीमी होने के चलते निजी क्षेत्र में भी नौकरियों के अवसर ज्यादा नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में मोदी सरकार ने ये जरुरी और बड़ा उठाकर, विपक्ष को अब अपनी रणनीति सोचमे या बदलने पर मजबूर कर दिया है।