टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम आठ बजे राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे

नयी दिल्ली। देश में महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप को देखते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर मंगलवार शाम आठ बजे राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे।

इससे पहले श्री मोदी ने गुरुवार को कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र को सम्बोधित किया था जिसमें लाेगों से 14घंटे का ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने की अपील की गयी थी। उनकी इस अपील का व्यापक असर देखने को मिला था और लोग स्वेच्छा से घरों में रहे थे।

श्री मोदी ने आज ट्वीट कर यह जानकारी देता हुये कहा, “वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।”

कई राज्यों में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन किया गया था किन्तु इस दौरान लोगों के इसे गंभीरता से नहीं लेने पर श्री मोदी ने राज्यों से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया था।

Related Articles

Back to top button