![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/11/4580Modi_will_come_to_Bhopal_today_will_be_involved_in_Tribal_Pride_Day.jpg)
भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल की यात्रा पर रहेंगे और इस दौरान वे ऐतिहासिक जंबूरी मैदान पर आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे और पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। मोदी के स्वागत के लिए शहर पूरी तरह तैयार है और उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए सख्त से सख्त प्रबंध करने के अलावा कार्यक्रम स्थल के आसपास यातायात व्यवस्थाएं भी परिवर्तित की गयी हैं। प्रधानमंत्री लगभग साढ़े बारह बजे यहां पहुंचेंगे और लगभग चार घंटे शहर में रुकेंगे।
राज्य सरकार की ओर से आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में लगभग ढाई लाख लोगों के आने की संभावना के मद्देनजर इंतजाम किए गए हैं। शहर की चारों दिशाओं से लोगों को हुजूम शहर में प्रवेश कर रहा है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से किया जाएगा, जिसे कम से कम दो करोड़ लोग देख और सुन सकेंगे। मोदी लगभग साढ़े बारह बजे विशेष विमान से यहां राजा भोज हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे और चार घंटे की यात्रा के दौरान जंबूरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस आयोजन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा श्री मोदी सरकारी निजी भागीदारी (पीपीपी) योजना के तहत पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (पूर्व नाम हबीबगंज स्टेशन) का लोकार्पण करेंगे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि श्री मोदी लगभग साढ़े बारह बजे यहां राजा भोज हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे, जहां सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच उनकी अगवानी की जाएगी। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान रवाना होंगे। जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होने के पश्चात मोदी रानी कमलापति स्टेशन के समीप बरकतुल्ला विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर से जाएंगे। प्रधानमंत्री यहां से सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन जाएंगे और इसका लोकार्पण करने के बाद वापस बरकतुल्ला विश्वविद्यालय परिसर में स्थित हेलीपेड पर पहुंचकर हेलीकॉप्टर से राजा भोज विमानतल पहुंचकर भोपाल से लगभग साढ़े चार बजे विशेष विमान से वापस लौट जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री मोदी के स्वागत के संबंध में ट्वीट के जरिए आज लिखा है, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मध्यप्रदेश की पावन धरा पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस में सम्मिलित होने के लिए पधारने पर जनजातीय भाई बहनों और प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन है।’