टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

MODI सरकार पर फिर चली शॉटगन

img_20161105114518

नई दिल्ली : भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के संदिग्ध आतंकवादियों के कथित मुठभेड़ और पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की खुदकुशी को लेकर भाजपा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र व मध्यप्रदेश की अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया है।

विपक्ष काे दुश्मन ना समझें
सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष काे अपना दुश्मन ना समझें। दिल्ली व भोपाल में जो कुछ हुआ, वह अनुचित और अनचाहा था। पिछले कुछ दिनों की घटनाओं से देश पूरी तरह हिला हुआ है। 
आंतकियाें से सख्ती से निबटना चाहिए
सिन्हा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि आंतकवादियों से सख्ती से निबटना चाहिए, लेकिन यह कानून के दायरे में हो। उन्होंने भोपाल जेल में सुरक्षाकर्मी रमाशंकर यादव की हत्या को लेकर संवेदना जताते हुए कहा कि बेशक रमाशंकर यादव और उनके परिवार को लेकर मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उन्हें मेरा सलाम और श्रद्धांजलि, लेकिन उनकी मौत की भी जांच होनी चाहिए। कैसे, क्यों और कहां यह हुआ?’
Image result for satrughan sinha
शिवराज को दी नसीहत
उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नसीहत देते हुए ट्वीट किया ‘सम्मानीय शिवराज सिंह चौहान परिस्थिति को सही तरीके से संभालेंगे। कानून और व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है। इसलिए कृपया इसे ठीक से संभालें।
 

Related Articles

Back to top button