स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में 12 अगस्त से होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. टीम में विशेष बात ये है कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में जगह मिली है. इस टाइम मोइन अली ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में खेल रहे हैं, अब वो तुरंत इंग्लैंड टेस्ट टीम से जुड़ेंगे और अगले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में उनका नाम तय है.
मोइन अली इस टाइम बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में इस ऑलराउंडर ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने अभी तक छह मैचों में 189 रन बनाये है. हालांकि यहां पर चिंता का विषय बस इतना है कि मोइन अली ने पिछले छह महीने से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है क्योंकि वो टीम से बाहर थे.
इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने इसी वर्ष फरवरी में भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले गये टेस्ट में आठ विकेट झटके थे. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की रोटेशन नीति की वजह से उन्हें वापस इंग्लैंड लौटना पड़ना था. मौजूदा भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था और इसे ड्रॉ घोषित हुआ था. हालांकि भारतीय टीम इस मैच में जीत के नजदीक आ गई थी.
ये भी पढ़े : दूसरे टेस्ट को देखने के लिए लॉर्ड्स पहुंचेंगे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली
इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन (दूसरे टेस्ट के लिए) : जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, जैक लीच, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्सक, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, डोम सिबली और मार्क वुड