उत्तर प्रदेशफ़र्रूख़ाबाद
मोहब्बत ने तोड़ी सरहद की दीवार,अलीमुद्दीन ने किया पाकिस्तान निवासी इरम के साथ निकाह
फर्रुखाबाद से दस्तक टाइम्स के लिए दिलीप कटियार की रिपोर्ट : पड़ोसी देश से भले ही सरहद पर आए दिन गोलियों की आवाज सुनाई देती हों, लेकिन जरदोजी कारीगर का संपर्क तीन साल पहले इंटरनेट मीडिया पर पाकिस्तान की युवती से हुआ। दोनों एक-दूसरे के प्यार में इस कदर दीवाने हुए कि उनके परिवार ने भी निकाह के लिए हामी भर दी। पिछले दिनों युवक अकेले ही पाकिस्तान चला गया। मां को भी साथ जाना था, लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वह नहीं जा सकीं। तीन दिन पहले युवक का निकाह भी हो गया। स्वजन अब दुल्हन के आने का इंतजार कर रहे हैं।