स्पोर्ट्स

इस तरीके से पीसीबी को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे है मोहम्मद आमिर

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने खुलासा करते हुए बताया कि इंग्लैंड में रहने और भविष्य में आईपीएल खेलने की बात बोलकर मोहम्मद आमिर पीसीबी पर दबाव बना रहे हैं ताकि वो टीम में वापस शामिल हो सके.

अपने यू-ट्यूब चैनल पर दानिश कनेरिया ने बोला कि, मैं मोहम्मद आमिर से कुछ भी नहीं छीन रहा हूं. हर किसी के पास अपनी बात रखने का हक है. मुझे लगता है कि वो अपने बयानों से अन्य को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वो टीम में लौट सके.

उनका इंग्लैंड जाने और वहां की नागरिकता लेने के बाद आईपीएल खेलने की बात बोलना बताता है कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है. पाक पैशन वेबसाइट से बातचीत के दौरान मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड में बसने की बात बोली थी.

दानिश कनेरिया ने आगे बोला कि, मोहम्मद आमिर को ये समझना चाहिए कि स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बावजूद टीम में वापस लेना पाकिस्तान की उनके प्रति दरियादिली थी जबकि पिछले डेढ़ वर्ष में उनका प्रदर्शन पूरी तरह से शून्य रहा है.

वैसे आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के दौरान उनका योगदान बेहतरीन रहा था लेकिन इसके बाद से ही उनके खेल में गिरावट आई है. दानिश कनेरिया ने बोला कि, जब प्रदर्शन गिरने के बाद आपको टीम से निकाला गया उसके बाद ही आपने टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े हुए.

वो ये भी भूल गए कि मैच फिक्सिंग में फंसने के बावजूद बोर्ड ने उनका समर्थन हुआ था. मिस्बाह उल हक और मोहम्मद हाफिज जैसे क्रिकेटर्स पर बोर्ड ने आमिर का सपोर्ट करने का दबाव बनाया था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button